How to Make Voter ID Card Online? – Apply online Voter ID Card Registration For FREE (Step By Step)


How to Make Voter ID Card Online? – Apply online Voter ID Card Registration For FREE (Step By Step)

दोस्तों वोटर ID एक ऐसा कार्ड है जिसका यूज़ करके आप चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है | अगर आपके पास वोटर ID नहीं है तो आप चुनाव में वोट नहीं दे सकते है अब आप तो समझ ही गए होंगे कि वोटर ID कितना जरुरी होता है यह एक आइडेंटिटी कार्ड होता है जिससे आपकी पहचान होती है आप किस राज्य और किस जिले में रहते है| वोटर ID कार्ड में आपका फोटो, Address और एक यूनिक ID होता है| वोटर ID कार्ड इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा बनाया जाता है|
वोटर ID कार्ड आजकल बनाना काफी सरल है अब तो इसे हमलोग ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है आप जिस राज्य में रहते है उसको राज्य का सेलेक्ट करके ऑनलाइन वोटर ID बरी ही आसानी से बना सकते है | इस (nvsp) साईट पे कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर कर बना सकता है|
ऑनलाइन वोटर ID कार्ड अप्लाई करने के स्टेप्स Easy steps to make online Voter ID Card
  1. सबसे पहले आपको NVSP साईट खोलिए
  2. फॉर्म 6 रास्ट्रीय मतदाता पोर्टल का पेज खुल जाएगा
  3. उसके बाद आप “Apply online for registration of new voter” लिंक पे क्लिक कर दे
  4. आप अपना राज्य, विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र (Assembly/Parliamentary Constituency), मोबाइल नंबर, जन्म तिथि  और mandatory फील्ड भरना होगा
  5. नोट : फॉर्म में तारांकन (*) से चिह्नित फ़ील्ड्स अनिवार्य हैं Note : Form fields marked with asterisk (*) are mandatory
  6.  सभी अनिवार्य फ़ील्ड्स भरने के बाद आप “Submit” बटन पे क्लिक करने के बाद आपको एक Successful Submission का पेज खुल जायेगा और आपके ईमेल ID पे एक मेसेज आ जायेगा
    आप ऊपर विडियो देख कर भी सिख सकते है कि कैसे ऑनलाइन वोटर ID बनाते है |
Subscribe Us For Daily Computer, Internet And Technology Learning Video Tutorials only In Hindi.
अगर आप Computer, Internet & Technology के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो हमारे “ARUN S T A R” WEBSITEचैनल को SUBSCRIBE कर ले |
😀Follow Us on Social 😀
🌐 Website :  https://www.arunstar.tk
🔊 LIKE ➡ SHARE ➡ SUBSCRIBE
All content used is copyright to Meri Advice, Use or commercial display or editing of the content without proper authorization is not allowed.

धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट  कैसा लगा, इसके बारे में Please हमें Comment Box में जरुर बताये और इस पोस्ट को LIKE और SHARE जरुर करे |
How to Make Voter ID Card Online? – Apply online Voter ID Card Registration For FREE (Step By Step) How to Make Voter ID Card Online? – Apply online Voter ID Card Registration For FREE (Step By Step) Reviewed by Arun Goutam on 9:38 PM Rating: 5

No comments:

loading...
Powered by Blogger.