Photoshop me Photo me Border Kaise Dalenge : फोटोशॉप में पिक्चर में बॉर्डर कैसे डालेंगे
फोटोशॉप में किसी भी पिक्चर में बॉर्डर कैसे डालेंगे हिंदी में सीखें : दोस्तों आज हम आप को फोटोशॉप में पिक्चर में बॉर्डर कैसे डालते है बताने जा रहा हूँ । तो दोस्तों जब हम किसी भी पिक्चर में बॉर्डर डालते है । तो चाहे वो नार्मल या अच्छी पिक्चर क्यों ना हो उस पिक्चर में और भी चार चाँद लग जाते है और पिक्चर ज्यादा खूबसूरत दिखने लगता है। तो चलिए हम शुरू करते है। सबसे पहले हम फोटोशॉप के पेज के ऊपर एक कोई भी पिक्चर ओपन कर लेते है। जिसमे हमें डिज़ाइन दार बॉर्डर डिज़ाइन देना है।
अब चलिए हम इस पिक्चर में एक खूबसूरत बॉर्डर का डिज़ाइन बनाते है। तो सबसे पहले हम सेलेक्ट टूल (SELECT TOOL) में चलते है। उसके बाद एक ऑप्शन है आल (ALL) का तो हम उसे सेलेक्ट कर लेंगे। इससे पिक्चर पूरा सेलेक्ट हो जाएगा।
इतना प्रोसेस करने के बाद हम वापस सेलेक्ट टूल (SELECT TOOL) में जाएंगे। हम जैसे ही सेलेक्ट टूल में जाएंगे वो टूल ओपन हो जाएगा। उसमे एक ऑप्शन होगा मॉडिफाई (MODIFY) हम मॉडिफाई टूल को जैसे ही सेलेक्ट करेंगे। उसके बाद और भी कुछ टूल हमारे सामने ओपन हो जाएंगी। जिस टोल का नाम होगा बॉर्डर (BORDER) हम बॉर्डर टूल को सेलेक्ट कर लेंगे।
हम जैसे ही बॉर्डर टूल सेलेक्ट करेंगे। मारे सामने एक बॉर्डर सिलेक्शन विड्थ (WIDTH) का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। जिसमे हम बॉर्डर की विड्थ (WIDTH) कितना रखना चाहते है उसमे डालना है।
जैसे ही हम बॉर्डर विड्थ (WIDTH) के लिए साइज डालेंगे जैसे की अभी विड्थ (WIDTH) (120 PIXELS) है। तो अब हम इसे (125 PIXELS) कर देते है। उसके बाद हम ओके (OK) कर देंगे। ओके करने के बाद हमें जिस पिक्चर में बॉर्डर चाहिए। उस पिक्चर में उतना स्पेस आ जाएगा। जितना बॉर्डर स्पेस चाइये हमें।
आप जो ऊपर इस पिक्चर में चारो तरफ डॉट-डॉट (DOT) देख रहे है ये बॉर्डर के लिए ही है। अब हम इसमें कोई भी डिज़ाइन दे सकते है। तो हम सबसे पहले क्या करेंगे की। हम इस पिक्चर के बॉर्डर में ग्रेडिएंट (GRADIENT) कलर फिल करते है। तो हम ग्रेडिएंट टूल (GRADIENT TOOL) सेलेक्ट करेंगे।
हम जैसे ही ग्रेडिएंट टूल (GRADIENT TOOL) सेलेक्ट करेंगे। हमारे सामने ग्रेडिएंट कलर ओपन हो जाएगा। उसके बाद हम इसमें से कोई भी कलर सेलेक्ट कर के पिक्चर के बॉर्डर में डाल सकते है।
जैसे ही हम कलर सेलेक्ट करेंगे तो हमारा कर्सर (CURSOR) प्लस के सिंबल के आकर में बदल जाएगा। फिर उसके बाद हम उस कर्सर को जो डॉट-डॉट (DOT) आकर का हो रखा है। उसको बाहर की ओर कर्सर को एक जगह से दूसरे जगह की और प्रेस करते हुए छोड़ देना है। पिक्चर के बॉर्डर में डिज़ाइन बन जाएगा।
दोस्तों आप देख सकते है पिक्चर में बॉर्डर बन चूका है। लकिन अभी भी थोड़ा सा काम रह रहा है। आप जो इस पिक्चर में डॉट-डॉट (DOT) देख रहे है। इसको अभी हटना है। तो हम क्या करेंगे की (CTRL+D)प्रेस करेंगे। इससे ये डॉट-डॉट (DOT) डेसेल्क्ट हो जाएगा।
आप देख सकते है की पिक्चर में बॉर्डर बनकर तैयार है। तो दोस्तों अगर आप को हमारा बताया हुआ आप को अच्छ लगा तो सब्सक्राइब (SUBSCRIBE) जरूर करे। ताकि मैं आप के लिए और भी फोटोशॉप (PHOTOSHOP) में नई -नई डिज़ाइन ले के आ सकु ।
Photoshop me Photo me Border Kaise Dalenge : फोटोशॉप में पिक्चर में बॉर्डर कैसे डालेंगे
Reviewed by Arun Goutam
on
1:28 AM
Rating:
No comments: