32 bit and 64 bit ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है? – Describe about 32 bit and 64 bit operating systems?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको यह बताएँगे की 32 bit और 64 bit operating systems मे क्या अंतर होता है | जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की operating system के साथ साथ उसके processor की भी अहम भूमिका होती है जिससे की computer अपना काम तेजी से कर पाता है | यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका processor एक बार मे कितना डाटा process करता है या कितनी जल्दी सूचनाओं का आदान प्रदान करता है |
ये जो bit(बिट) है वो computer की मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है | जब 4 बिट आपस में मिलते हैं तो उसे निबल (nibble) कहते हैं | 8 bit के एक समूह को बाइट कहते हैं |
4 bit = 1 निबल (nibble)
32 bit computer का processor एक बार मे 32 bit data को process कर सकता है और 64 bit का processor एक बार मे 64 bit data को process कर सकता है | processor को यह data process करने के लिए ram की जरुरत होती है | 32 bit computer मे आप 4 gb ram तक इस्तेमाल कर सकतें हैं जबकि 64 bit processor को data process करने के लिए ज्यादा ram की जरुरत पड़ती है |
32 bit and 64 bit ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है? – Describe about 32 bit and 64 bit operating systems?
- Operating System – यह एक ऐसा system software है जो की computer हार्डवेयर और computer रिसोर्सेज को मैनेज करने के काम आता है | यह computer programs को common service provide करता है | कोई भी मशीन बिना operating system के रन नहीं कर सकती क्योंकि OS computer का सबसे important प्रोग्राम है जो की सभी basic और जरुरी tasks जैसे keyboard के द्वारा input recognizing करना , output को डिस्प्ले स्क्रीन पर भेजना , disks पर फाइल्स और डायरेक्ट्रीज को manage करना और सभी parts से communicate करना शामिल है | operating system computer हार्डवेयर और उसके users के बीच एक पुल का काम करता है |
- बिट्स(bits) – एक processor मे नंबर of bits का मतलब data टाइप का size होता है जो की processor हैंडल कर सकता है और जो रजिस्ट्री का size होता है |
Difference Between 32 bit and 64 bit processors –
1. 32 bit और 64 bit मे सबसे बड़ा difference उसकी कैलकुलेशन speed का होता है | 32 bit वाला processor 32 bit के 2 integer के ऊपर कैलकुलेशन करता है और 64 bit वाला processor 64 bit के 2 integer के ऊपर कैलकुलेशन कर सकता है इसका मतलब यह है की कोई भी टास्क 64 bit वाला processor 32 bit वाले processor के मुकाबले जल्दी करता है | 64 bit वाला processor 32 bit processor के मुकाबले जल्दी data को process करता है | यदि हमे कोई कैलकुलेशन 32 bit computer मे करने के लिए 2 nano सेकंड का समय लगता है तो वही कैलकुलेशन 64 bit computer मे 1 सेकंड मे हो जाती है |2. इन processor मे एक और सबसे बड़ा difference supported मेमोरी addressing का है मतलब ram का है | 32 bit वाला processor 4 gb तक की ram को support करता है जबकि 64 bit वाला processor 4 gb से ऊपर की किसी भी ram को support कर सकता है क्योंकि 32 bit वाला processor 4 gb तक की value को स्टोर कर पाता है और 64 bit वाला processor 4 gb से ऊपर की value को स्टोर कर सकता है | यदि आपको अपने computer मे 4 gb Ram से ज्यादा Ram की ज़रूरत है तो आपके Computer के लिए 64 bit Processor ही उचित रहेगा |3. दोनों processor मे एक और बड़ा difference है Operating system और software support का | यदि आपके computer मे 32 bit processor है तो आप उसमे 64 bit वाले operating system को install नहीं कर सकते |32 bit processor
इसमें एक साथ 32 bit data को transfer और receive किया जा सकता है |
इसमें हम सिर्फ 32 bit की operating system और 32 bit supported software ही रन कर सकतें हैं |
यदि हमारा processor 32 bit का है तो हम उसमे 64 bit वाली operating system को install नहीं कर सकतें |64 bit processor
इसमें एक साथ 64 bit data को transfer और receive किया जा सकता है |
इसमें हम 32 bit और 64 bit दोनों ही तरह की operating system को install कर सकतें हैं |
धन्यवाद दोस्तों आपको यह post कैसी लगी, Please हमे comment Box में जरुर बताये |Thanks once again my dear friends…….
32 bit and 64 bit ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर है? – Describe about 32 bit and 64 bit operating systems?
Reviewed by Arun Goutam
on
9:44 PM
Rating:
No comments: