WhatsApp का इस्तेमाल आज केवल मैसेजिंग के लिए ही नहीं बल्कि वीडियो कॉलिंग के लिए भी काफी किया जाता है। इतना हीं यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आए दिन WhatsApp पर कोई ना कोई नया फीचर्स शामिल होता है। वहीं कंपनी अभी और भी कई फीचर्स पर काम कर रही है जोकि आने वाले समय में उपलब्ध होंगे और यूजर्स के लिए काफी उपयोगी भी होंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में जो जल्द ही WhatsApp  में शामिल होने वाले हैं।
इस फीचर को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा जारी है और कंपनी ने 2017 में इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन भारत सरकार के कुछ नियमों को पूरा करने के कारण इस फीचर को लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद है कि इस साल के अंत तक WhatsApp Pay फीचर उपलब्ध हो जाएगा। इस फीचर्स की यूजर्स किसी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही यह फीचर छोटे बिजनेसमेन के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।