Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Blogger पर अपना Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare और https Ko Free Me Kaise Lagaye.
Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare
हम सभी यह जानते हैं कि Blogger Google के द्वारा Provide की जाने वाली एक Service है जिससे आप Free में अपना Blog Create करके Internet पर अपनी एक पहचान बना सकते हैं। अब क्योंकि Blogger Google का Product है और Google अपनी Security पर बहुत ही ज्यादा Focus भी करता है इसलिए Blogger को Hack करना बहुत ही मुश्किल है लेकिन जैसा की कहा जाता है कि अपनी सुरक्षा अपने हाँथ में ही होती है।
इसलिए आपको अपनी तरफ से भी सभी चीजों को करना चाहिए जिससे आपका Blog Secure रहे और आपके Blog पर कोई Problem ना हो तो ऐसे में आपने https के बारे में सुना होगा जिसे आप अपने Blog पर लगाकर अपने Blog को Secure बना सकते हैं।
Https Kya Hota Hai Isse Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare
https जिसका मतलब होता है Hyper Text Transfer Protocol Service यह आपके Data को Secure करता है जिससे कोई भी आपके Website Data को चुरा नहीं सकता है। इसे Use करने से आपके Blog की coding व Data Secure हो जाते हैं क्योंकि ज्यादातर Hacking Data चोरी होने की वजह से ही होती है इसलिए आप https को अपने Blogger Blog पर Use करके उसे Secure कर सकते हैं।
Blogger Blog Par Https Ko Kaise Add Karte Hai
Blogger Blog पर Https Security को Add करना बहुत ही आसान है आप सिर्फ कुछ Basic Steps को Follow करके अपने Blogger Blog पर https Service को Free में Enable करके अपने Blog को Secure कर सकते हैं।
Step 01: Login into Blogger Dashboard
सबसे पहले आप अपने Blogger Blog को Login करें।
Step 02: Settings
Dashboard के Open होने के बाद आप Left Sidebar में देखें आपको Settings का एक Option मिल जाता है सबसे पहले आप Settings के Option पर Click करें।
Step 03: Basic
Settings के Options पर जाने पर आपको एक List मिलेगी जहाँ बहुत सारे Options होते हैं आपको उन Options में Basic के Option पर Click करना होता है।
Step 04: HTTPS
अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा आप इस Page को थोड़ा सा Scroll कीजिये तो आपको HTTPS का एक Option मिल जाएगा आप इस Option में No का एक Option मिलेगा जैसा की Image में दिखाया गया है आप उसे Yes कर दें और Save Changes के Option पर Click करें।
अब आपके Blogger Blog पर Https Add हो चूका है आप अपने Blog को Open करके Check करें तो आपके Website URL के आगे Sucure लिखा हुआ आपको दिख जाएगा जिससे पता चल जाता है कि अब आपकी Website Secure हो गयी है।
Note: अब अगर आप Blogger पर Custom Domain Add करते हैं और Https को Add करना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वह आपका Custom Domain होता है।
Important Questions About Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare
Question: Blogger पर Custom Domain Add करने पर Https को कैसे लगाएं ?
Answer: आप Blogger को Use करने पर Custom Domain के साथ https का Use नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने का अभी तक कोई भी तरीका नहीं है।
In Conclusion
आप https को अपने Blogger Blog पर Add करके अपने Blog को Secure कर सकते हैं इसलिए अगर आप Blogger का Use करते हैं तो आप Free में इस Service को Use कर सकते हैं और अपने Blog को Secure कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है की हमने जो जानकारी आपके साथ Share की है वह आपके लिए बहुत ही Useful होगी और आप आसानी से अपने Blogger Bloog को Secure कर सकेंगे अब अगर Blogging से Related आपका कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में भी पूछ सकते हैं Thank For Reading This Article Keep Visiting.
Blogger Blog Ko Secure Kaise Kare https Ko Free Me Kaise Lagaye
Reviewed by Arun Goutam
on
10:10 PM
Rating:
No comments: