Facebook Creator App Kya hai - Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Creator App Kya hai - Facebook Creator se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करने वाले है की किस तरह आप Facebook का इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते हैं। आज तक आपने Videos को Youtube पर Upload करके पैसा कमाने के बारे मे सुना होगा। लेकिन कुछ दिन पहले ही Facebook नें अपना खुद का Facebook Creator App Launch कर दिया है, यानि की अब आप YouTube की Videos को भी Monetize कर सकते है। Facebook ने यह 1 साल पहले ही Launch किया था। पर अब Facebook creator app पूरे World मे Launch होने जा रहा है। पहले यह केवल कुछ 4-5 देशो मे ही Testing के लिये Launch किया गया था। तो आइये जानते है की Facebook Video Creator App क्या है और Facebook Monetization Facebook watch se paise kaise kamaye.
Facebook Creator App Kya hai Facebook Se Paise Kaise Kamaye

What Is Facebook Creator App - Facebook Creator App Kya hai

Facebook creator app facebook के द्वारा  Launch किया गया App है जहाँ से आप अपने Page Views, Audiences Comment,  Video Upload करने का काम आसानी से कर सकेगे। यहाँ आपको Instagram से अपने फेसबुक Account को Connect कर सकते है, और अपनी Videos को Instagram पर भी शेयर कर सकते है। अगर आप Eligible है तो अपने Facebook Page को Monetize कर के अच्छी earning कर सकते है। Facebook Video Creator की Terms & Conditions आप यहाँ से पढ सकते है।
Facebook ने भी Youtube की तरह Monetization के कुछ Rules बनाए हुए है, जिन्हे आपको Follow करना होगा। जब आप इन नियम-कानूनों का पालन करेगे तभी आप Facebook Monetization को Enable कर पाएँगे। तो मैं यहाँ आपको Facebook Video Monetization के 5 Rules के बारे मे बताने जा रहा हूँ।
  • Facebook Page:- सबसे पहले आपके पास एक facebook Page होना चाहिए। facebook monetization आपके Personal Profile पर Active नही होगा। इसके लिए आपको facebook page Create करना होगा।
  • Video Duration:- . Facebook page पर आपको videos upload करने के ही पैसे मिलेंगे। और हर एक वीडियो 3 मिनट से ज्यादा की होनी चाहिए नही तो वो वीडियो Monetize नही होगा।
  • Likes/Followers:- आपके फेसबुक पेज पर 10,000 like, followers होनें अनिवार्य है। कम से कम 10,000 Likes और Followers तो आपके Page पर होने ही चाहिये।
  • Views:- आपने अब तक जितने भी वीडियो upload कि है, उन सबको मिलाकर 30,000 views होने चाहिए। लेकिन आपका 1 view तब count किया जाएगा जब कोई आपके वीडियो को 1 मिनिट तक देखेगा करेगा। अगर आपकी Video कोई 50-55 सेकेंड देखकर उसे close कर देता है तो वह Views मे Count नही होगा। (मतलब 1 मिनट watch = 1 view).
  • Country Availability:-. 1 सितंबर से facebook ने Facebook creator app को world waild launch कर दिया है। जिसमे 20 से 22 country को शामिल किया गया है, लेकिन भारत अभी इस List मे शामिल नही है। जल्द ही भारत भी इसमे शामिल हो जाएगा।
मेरे प्यारे दोस्तों तो आप आज से ही अपना पेज बना ले। और उस पर Videos Upload करना शूरू कर दे, ताकि आपके Facebook Page पर Followers और Likes Increase हो सके। या फिर अगर आपके पास पहले से ही Page है तो आप इस पर Work करते रहे। जल्द ही आप अपने पेज से Earning भी कर पाएगें।

Facebook Creator App ko Install kaise kare/Account Kaise Banaye

  • Step 1.अगर आप Facebook Creator App को Install करना चाहते है तो आपको इसे Play Store से Download करना होगा या फिर आप इसे यहाँ से भी download कर सकते है।
  • Facebook Creator For Android
    Facebook Creator For Iphone
  • Step 2.अब हमें facebook for creator app को Open करना है। और Get started पे क्लिक करना है।
  • Step 3.अब आपको आपकी Facebook ID से अपने account पर Login करना है।
  • Step 4.अब जो option आपके सामने आएगा उसमे आपको continue as पर क्लिक कर देना है।
  • Step 5.अब यहाँ पर आपको Choose identity का option आएगा यहां पर आपको अपने पेज को Select करना है।
  • Step 6.अब आपको explore facebook creator पर क्लिक करना है।
  • Step 7.अब आपके सामने facebook creator app का Dashboard Open हो जाएगा।
  • Step 8.मतलब अब आपके फोन पर facebook creator app पूरी तरह से install हो चुका है। और इस्तेमाल के लिये तैयार है। अब आप यहाँ से अपने पेज पर पोस्ट कर सकते है। अपने पेज को Manage कर सकते है।
अंतिम शब्द
आशा और उम्मीद करता हूं, हमारी आज की Facebook Creator App Kya hai - Facebook Creator se Paise Kaise Kamaye, Facebook For Creator Par Account kaise banaye की यह आपको अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन मे Facebook Creator App Kya hai - Facebook Creator se Paise Kaise Kamaye कि इस पोस्ट को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं। आप हमसे हमारे फेसबुक और इनस्टाग्राम पेज पर भी जुड़े रह सकते हैं।
Facebook Creator App Kya hai - Facebook Se Paise Kaise Kamaye Facebook Creator App Kya hai - Facebook Se Paise Kaise Kamaye Reviewed by Arun Goutam on 7:06 AM Rating: 5

No comments:

loading...
Powered by Blogger.