Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye - All Steps





logger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye

भाइयों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूँ आप सब अच्छे होगें तथा अपने ब्लोग Blog से अच्छी कमाई कर रहे होगें । परन्तु आप इसे वायरल करना चाह रहे होगें। पोस्ट को वायरल करने का सबसे आसान तरिका है उसे सोशल मिडिया पर Share किया जाये इसके लिये आपको अपने Blog Par Social Media Share Buttons को जोडना होगा, ताकि जो भी आपकी पोस्ट को पढे वह उसे सोशल मिडिया पर Share कर सके या फिर उसे Whats App पर अपने दोस्तो के साथ Share कर सके और आपकी पोस्ट वायरल हो सके। आइये जानते है कि आप Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye, यह तो आप सब जानते है कि फेसबुक के बाद WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग एप्लीकेशन है जो आपको अच्छा ट्रैफिक दिलवा सकता हैं।

वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो Online Whats App Share Button मुहाइया करवाती है परन्तु उन से होता कुछ नही, या तो उन वेबसाइटो का Link Expire हो जाता है या फिर वे कुछ दिन बाद काम करना बन्द कर देते है जिसके कारण आपकी Blog पर Error 404 आता है, जो कि किसी भी Blog के लिए अच्छा नही माना जाता। इस से आपकी Blog कि रेन्किग तो गिरती ही है साथ ही साथ आपके Blog के जो रिडर है वे भी कम होते जाते है। जो कि किसी भी Blog के लिए अच्छी बात नही है। परन्तु आज हम आपको बतायेगे कि कैसे आप अपनी वेबसाइट/ब्लोग के लिए खुद का WhatsApp Share Button कैसे लगा सकते है जो कि बिल्कुल आसान है और इसके लिए आपको कोई Coding नही करनी और यह Whats App Button केवल तभी दिखेगा जब आपकी Blog फोन या टेबलेट मे खुली होगी, क्यूँकि WhatsApp केवल फोन मे ही इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसे कुछ इस तरह बनाया गया है कि यह केवल फोन ‌पर ही चल सकें।
Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye
Note: इन सभी Codes को मैने खुद डिजाइन किया है तथा मैं इनका खुद इस्तेमाल कर रहा हूँ ।

Blogger Me WhatsApp Share Button Ke Fayde

WhatsApp का Share Button आपके ब्लॉग पर Whats App के छोटे आइकन के साथ दिया गया हैं। इसका उदाहरण आप हमारे Blog हैक्सी ट्रिक (Haxi Trick) पर देख सकते हैं। आप इसका प्रिव्यू अपने मोबाइल - स्मार्टफोन,टेबलेट, आईओएस संस्करण में देख सकते है। तथा PC मे यह Whats App Share करें Button नहीं मिलेंगा। जब भी कोई उपयोगकर्ता/पाठक आपके ब्लॉग का दौरा करने आता है, और उसे आपकी कोई भी पोस्ट अच्छी लगती है तो वह तत्काल आपके ब्लॉग पर लगाये गये WhatsApp Button का उपयोग करके वह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी Share करेगा। और इस तरह WhatsApp के लिए Share Button आपकी पोस्ट को वायरल करने मे सहायक सिद्ध होगा।
WhatsApp लोकप्रिय Social मीडिया मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल विश्व स्तर पर होता है। Whats App से आपको सीधे विज़ीटर मिल सकते है, Whatsapp पर पोस्ट को यदि किसी Group मे Share किया जाये तो यह आपकी पोस्ट को दिलचस्प बनाने के बाद वायरल करने पर प्रतिबंध कर देगा। यदि कई दिनों तक एक ही लिंक Share कि जाये तो आपको अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है। WhatsApp Share Button से Blog का आप मुफ्त में प्रचार कर सकते हैं।



Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye Steps

Blog पर WhatsApp Share Button लगाने के लिये आपको कुछ आसान चरण ध्यान पूर्वक फोलो करने है जिन्हे मै आपको स्क्रीन शोट के द्वारा भी समझाने की कोशिश करुंगा और यदि आपको किसी भी तरह कि कोई भी परेशानी हो तो आप Comment करके पूछ सकते है आपकी पूरी तरह से मदद कि जायेगी।
जरुरी बाते: स्टेप फोलो करने से पहले आप अपनी Blog/ब्लोग का बेकअप जरुर बना ले, यदि आपके Blog मे किसी भी तरह कि अनहोनी होती है तो आपको किसी तरह कि दिक्कत ना हो और आपका ब्लोग सुरक्षित रहे।
  • Step 1 : सबसे पहले Blogger Dashboard >> Template >> Edit HTML>> पर जाए और Editor पर Click करें।
  • How to edit Template
    1.  सबसे पहले Theme पर क्लिक करे तथा उसके बाद Edit HTML पर क्लिक कर दे जैसा ऊपर चित्र मे दिखाया गया है।
    2. अब यहाँ Ctrl+f की मदद से लिखे गये Text को Find करे आप इसे चित्र मे स्पष्ट देख सकते है।
  • Step 2 : अब Ctrl+f कि मदद से </style> को find करे तथा इसके ठीक उपर, नीचे दिया गया Code , Copy करके Paste कर दे।
  •  .share-art .whatsapp{background-color:#26881F}
    @media(max-width: 767px){.whatsapp{display:inline-block!important; text-align:center;}}
    @media(max-width: 467px){.whatsapp span{display:none!important;}}
    .share-art a{float:left;font-size:12px;line-height:30px;color:#fff;-webkit-border-radius:2px;-moz-border-radius:2px;border-radius:2px;margin:8px 3px;padding:0 20px;height:30px;min-width:30px;text-align:center}
    .share-art{position:relative;display:block;overflow:visible;float: left;margin:10px}
    .sa-title{display:block;float:left;height:30px;line-height:30px;margin:8px 15px 8px 0;padding:0}
    .sa-title strong{font-size:16px;display:block}
    .share-art a:hover{background-color:#222;color:#fff}
    .share-art a img.fa{margin-right:7px;width:22px;height:22px;margin-left: -7px;}
    </style>
    How to add Whatsapp Sharing Button
  • Step 3 : अब इस Code को </body> Tag के पहले Paste कर दे।
  •  <script>
    //<![CDATA[
    var x = document.getElementsByTagName("whatsapp")[0].getAttribute("href");
    var y = document.getElementsByTagName("whatsapp")[0].getAttribute("text");
    var z = "whatsapp://send?text="+ y + ' ' + x;
    document.body.innerHTML = document.body.innerHTML.replace('haxi', z);
    //]]>
    </script>
  • Step 4 : अब आपने पहले जहाँ अपनी अन्य Share Buttons को लगाया था वहीँ शुरुआत मे नीचे दिए गए Code को Paste करें।
  •  <div class="share-art">
    <div class='whatsapp'>
    <whatsapp expr:href='data:post.url' expr:text='data:post.title'/>
    <a class='whatsapp' data-action='share/whatsapp/share' href='haxi' style='margin: -8px;line-height:25px;display:none;' target='_blank'><img class='fa'src="whatsapp-icon-haxitrick.png"/><span style="font-size:15px;">Share</span></a><div><div>

  • Step 5 : अब Template को Save कर दे।

आप देख सकते हैं आपके Blog Par WhatsApp Share Button लग चुका है जो कि आपके ब्लोग पर जिन्दगी भर काम करता रहेगा, आप इसे अपनी Blog पर जरुर इस्तेमाल करे ताकि आप अपने ब्लोग के लियें अच्छा ट्रैफिक पा सकें ।
Note : यह WhatsApp Share Button सिर्फ फोन एवं टेबलेट में ही काम करेंगी. इसलिए अपनी Blog को किसी भी फोन टेबलेट या नोटबुक में चेक करें। यदि आप इस WhatsApp Share Button को अपने Share Buttons कि तरह करना चाहते है तो नीचे Comment करें। यदि आपको इस पोस्ट के अलावा Blogging मे किसी भी प्रकार कि दिक्कत आ रही है तो हमें Comment के माध्यम से जरुर बतायें, हम आपकी सहायता जरुर करेंगे। यह पोस्ट पढ़ने के लिये शुक्रिया।

अन्तिम शब्द

आशा करता हूँ आपको Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye कि यह पोस्ट पसंद आयी होगी यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी परेशानी आपको महसूस होती है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं। अभी के लिये अलविदा फिर वापस आऊगा कुछ अच्छी पोस्ट के साथ तब तक हमसे जुडे रहे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना ना भुले ताकि आप हमसे जुडे रह सके सोशल मिडिया के सबसे बडे प्लेटफॉर्म पर।
Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye - All Steps Blogger Me WhatsApp Share Button Kaise Lagaye - All Steps Reviewed by Arun Goutam on 6:32 AM Rating: 5

No comments:

loading...
Powered by Blogger.