Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial

Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial


How To Make Water Drop In Photoshop? इस से पहले हमने बताया था की फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदल ,फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करे फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले लेकिन आज का टिटोरियल कुछ खास है आज के टिटोरियल में आपको बताया जाएगा कि कैसे आप एक असली दिखने वाले पानी की बूंद कैसे बना सकते हैं.आप किसी भी फोटो पर पानी का इफ़ेक्ट कैसे बना सकते है , उसे और रियल कैसे दिखा सकते है . इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और नीचे दी गई वीडियो को देखकर आप ज्यादा अच्छे से इसे समझ सकते हैं
अगर आप फोटोशॉप के बारे में और ज्यादा टिप्स और हिंदी Tutorial बताये है जिसे आप यंहा से देख सकते है Photoshop Hindi Tutorial .अगर आपके पास फोटो शॉप के बारे में कोई भी सवाल है तो आप वो भी निचे कमेंट में पूछ सकते है .
ऊपर वीडियो ट्यूटोरियल में आपको हिंदी में बताया गया है कि कसिए आप टुटोरिअल कैसे बना सकते है . इस वीडियो में कुछ सिंपल स्टेप्स किए गए है वो मैं यंहा बता देता हु .
  • जिस फोटो पर इफ़ेक्ट लगाना है उसे फोटोशॉप में डालिये
  • अब  New Layer बनाये
  • Elliptical Marquee Tool सेलेक्ट करे
  • अब ऊपर से Style में Fixed Size सेलेक्ट करे और विड्थ और हाइट भरे
  • अब जंहा ड्राप बनानी है वहा क्लिक करे
  • अब  Gradient सेलेक्ट करे और 3rd नंबर वाला Gradient ब्लैक एंड वाइट है वो सेलेक्ट करे
  •  अब Gradient को ड्राप में भरे
  • इस लेयर का मोड को Normal से  Overlay करे
  • अब राईट क्लिक करके Blending Optionpar क्लिक करे
  • अब Inner Shadow सेलेक्ट करे और सेटिंग करे इसके मोड को Leaner Burn करे
  • अब Drop Shadow बनाये और सेटिंग करे
  • अब हाईलाइट के लिए ब्रश सेलेक्ट करे साइज 8px करे
  • अब नई लेयर बांये और ड्राप के ऊपर क्लिक करे इस से ड्राप और ज्यादा रियल लागगी.ऐसे ड्राप बनेगी लेकिन ड्राप की सेटिंग के लिए आपको वीडियो देखना पड़ेगा वो यंहा टाइप करके नहीं बता सकते.
.
Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial Photoshop Water Drop Effect In Hindi | Photoshop Tutorial Reviewed by Arun Goutam on 10:12 PM Rating: 5

No comments:

loading...
Powered by Blogger.