रंग दे बसंती में एक डायलॉग है “इक पैर पास्ट में है ते इक पैर फ़्यूचर में, तभी तो हम आज पे मूत रहे हैं.”
मगर अब ये डायलॉग बेकार हो जायेगा. इसे बकर करेगा गूगल. गूगल बहुत बड़ी चीज़ है. एकदम टॉप क्लास. अब ये बता रहा है कि आपका फ़्यूचर क्या होगा. जी हां, चौंकिए मत. ये सब कुछ बता देगा. हजारों विज्ञानियों ने मिलकर काम किया और तब जाकर ये प्रोजेक्ट सार्थक हो पाया है. आप अपने भविष्य से जुड़ा हुआ कोई भी एक सवाल टाइप टाइप कीजिये और एंटर मारिये और ये उसका जवाब दे देगा. ये कोई बड़ा काम नहीं है. बस आपको वैसे ही लिखना होगा जैसे कोई भी सवाल सर्च करते हैं.
देखने में ये सब कुछ बड़ा ही आसान लगता है लेकिन इसके पीछे बहुत बड़ा दिमाग काम कर रहा है. गूगल का दिमाग. और इसके पीछे उनकी मंशा भी बेहद सराहनीय है. इस फ्यूचर से वो आपको जो भी दिखाना चाहते हैं वो बेशक दिखाया जाना चाहिए और ये एक बेहतर भविष्य के लिए बेहद ज़रूरी भी.
आप भी अपना भविष्य देखें. नीचे इस लिंक पर क्लिक करके.
गूगल पर अपना भविष्य देखिये
गूगल बता रहा है आपका फ़्यूचर!
Reviewed by Arun Goutam
on
6:37 AM
Rating:
No comments: