दोस्तों, इन्टरनेट (Internet) कि दुनिया इतना विशाल है कि आप जो भी Search(खोज) करना चाहते है वो Result आपके सामने आ जाता है आज इन्टरनेट (Internet) हर किसी कि जरुरत बन चूका है आप Programmer है तो आप जरुर इन्टरनेट (Internet) पर प्रोग्रामिंग कोड खोजते होंगे या न्यूज़ पढना चाहते है तो न्यूज़ की साईट को सर्च कर न्यूज़ पढ़ सकते है| कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से जानकारी प्राप्त करने की आश्चर्यजनक सुविधा प्रदान करता है इन्टरनेट के द्वारा हम कुछ ही सेकंड में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है| आज ऐसे ही कुछ इन्टरनेट की most amazing websites के बारे जानते है|
इन्टरनेट की सबसे गज़ब वेबसाइट | Most Amazing Websites on the Internet
दोस्तों, आज मै आपको इन्टरनेट (Internet) इन्टरनेट की सबसे गज़ब वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जिसे आप नहीं जानते होंगे तो चलिए कुछ ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बताते है|
दोस्तों, यह बहुत ही गजब की साईट है इस साईट से Black फोटो को Color में बदल सकते है वो भी कुछ ही सेकंड में| इस साईट से किसी भी ज़माने कि Black and White फोटो को आप आसानी से Color में Convert कर सकते है उधाहरण के लिए जैसे Charlie Chaplin की फोटो आपको Google पर Black and White में मिल जाएगी आप उस फोटो को इस साईट पे Upload कर के देख सकते है निचे Black and White एंड Color फोटो दिया हुआ है |
आप भी इस साईट पे जाकर Try कर सकते है यह गजब कि साईट है आपको काफी मजा आएगा|
2. DESTROY ANY WEBSITE | किसी भी वेबसाइट को बर्बाद कर देना
दोस्तों, जैसा कि नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि ये किसी भी वेबसाइट को बर्बाद कर सकता है जरा रुकिए आप ऐसा नही न सोच रहे है कि ये सचमुच में किसी वेबसाइट को बर्बाद (Destroy) कर देता है तो ऐसा नहीं है यह एक अद्भुत वेबसाइट है कुछ समय के लिए आपको ऐसा लगेगा कि सचमुच वेबसाइट डिस्ट्रॉय हो गया है आप भी इस साईट देखिये और एन्जॉय कीजिए| इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- वेबसाइट kickassapp को खोलना है
- अगर इस साईट को खोलने के बाद आपको “Bookmark” का आइकॉन(Icon) नहीं दिखता है तो ALT +F क्लिक कर Bookmarks का button दिख रहा होगा फिर Bookmarks के button को क्लिक कर “Show Bookmarks bar” पे क्लिक करने के बाद आपको Bookmark का Icon दिखने लगेगा |
- फिर “Launch KICK ASS” button को Drag कर बुकमार्क पे ले जाकर छोर दे तो आपको ये Button दिखने लगेगा
- उसके बाद आप कोई भी वेबसाइट खोल ले
6. जिस वेबसाइट को destroy करना चाहते है उसके ऊपर आप “Kick Ass” (जो Bookmarks में है) button को एक बार क्लिक करना है और जो वेबसाइट खोले है उसपे क्लिक कर देना है |
7. उसके बाद Left, Right, UP, Down arrow key से आप control कर सकते है
8. अब आप Space Bar से आप किसी भी टेक्स्ट(Text) को डिलीट(Delete) कर सकते है
9. आप try कीजिए आपको काफी मजा आएगा|
यह वेबसाइट काफी मजेदार है इस वेबसाइट से आप पृथ्वी का इतिहास जान सकते है उधाहरण के लिए आज से 150 मिलियन पहले पृथ्वी कैसा था क्या उस समय हमारा भारत(India) exist करती थी कि नहीं| डायनासोर के समय पृथ्वी कैसा था | ये साईट काफी अच्छा है इतिहास जानने के लिए और आप बच्चो को दिखा सकते है की उस समय पृथ्वी कैसा था आप इस वेबसाइट पे जाइये और देखिये अपने इतिहास को| निचे Ancient Earth Globe का फोटो देखे
इस वेबसाइट से आप इन्टरनेट पर रियल(Real) टाइम में क्या क्या हो रहा है जैसे कि Instagram साईट पे कितने फोटो अपलोड हुए, Skype पे अभी कितने कॉल हो चुके है, Twitter पर अभी तक कितने Tweets किये जा चुके है और भी काफी साईट की जानकारी प्राप्त कर सकते है वो भी रियल टाइम डाटा के साथ| आप भी देखिये इस साईट को |
आप इस वेबसाइट से exact टाइम पता कर सकते है अभी तक हमलोगो को लगता था कि News का टाइम एकदम correct होता है ऐसा नहीं है आप इस साईट से exact टाइम पता कर सकते है इससे किसी भी देश का टाइम पता किया जा सकता है आप भी चेक कर सकते है उसके बाद आप मुझे कमेंट जरुर कीजियेगा |
यह वेबसाइट काफी मजेदार है आप इस वेबसाइट पर जाकर “START” वाले बटन को क्लिक करना है फिर “LET’S GO” बटन को क्लिक कर 30 सेकंड तक CENTER पॉइंट पे ध्यान से देखते रहिये और 30 सेकंड के बाद जल्दी से कही दूर देखिये क्या दिख रहा है आपको | आप मुझे कमेंट जरुर कीजियेगा इंतजार रहेगा है ना मजेदार साईट|
धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा, इसके बारे में Please हमें Comment Box में जरुर बताये और इस पोस्ट को LIKE और SHARE जरुर करे |Thanks once again my dear friends…. Happy Reading…………
इन्टरनेट की सबसे गज़ब वेबसाइट | Most Amazing Websites on the Internet
Reviewed by Arun Goutam
on
9:55 PM
Rating:
No comments: