UP Board Scheme 2019 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें

UP Board Scheme 2019 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें

UP Board Scheme 2019 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें UP Board Exam Scheme 2019 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की Class - 10th की परीक्षा का Time Table यहां से पीडीएफ में Download कर सकते हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा Class - 10th की परीक्षा का Time Table 17 सितंम्बर दिन सोमवार को जारी कर दिया गया है। UP Board की हाईस्कूल की परीक्षा 7 फरवरी 2019 को शरू हो जाएगी और 28 फरवरी 2019 को समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही इस बार हाईस्कूल की परीक्षा का समय भी बदल दिया गया है। अब यह परीक्षा 07:30 के स्थान पर 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी।
समय सारिणी के अनुसार ही करें तैयारी
यूपी बोर्ड के कक्षा 10th के अभ्यर्थी अगर अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं। तो सबसे पहले अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की स्कीम जरूर देखते हैं और स्कीम के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करते हैं। जिससे वह अपनी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को सही तरीके से हल कर सकें और अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इसलिए यहां आपको यहां पर यूपी बोर्ड कक्षा 10th का टाइम टेबल दिया जा रहा है। जिससे हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें।
यूपी बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा की समय सारिणी ये रही
दिनांक
दिनसमयविषय
07 फरवरी 2019गुरूवार8:00 – 11:15संगीत गायन
08 फरवरी 2019शुक्रवार8:00 – 11:15कृषि
12 फरवरी 2019मंगलवार8:00 – 11:15हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी
13 फरवरी 2019बुधवार8:00 – 11:15गृह विज्ञान ( केवल बालिकाओं के लिए )
14 फरवरी 2019गुरूवार8:00 – 11:15अंग्रेजी
15 फरवरी 2019शुक्रवार8:00 – 11:15उर्दू
शुक्रवार2:00 – 5:15मानव विज्ञान
16 फरवरी 2019शनिवार8:00 – 11:15गणित, प्रारम्भिक हिन्दी
21 फरवरी 2019गुरूवार8:00 – 11:15रंजनकला
गुरूवार2:00 – 5:15सिलाई
22 फरवरी 2019शुक्रवार8:00 – 11:15चित्रकला
शुक्रवार2:00 – 5:15वाणिज्य
23 फरवरी 2019शनिवार8:00 – 11:15सामाजिक विज्ञान

25 फरवरी 2019

सोमवार

8:00 – 11:15
गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगु, मलयालम, नेपाली, पाली, अरबी, फारसी
सोमवार2:00 – 5:15संगीत वादन
26 फरवरी 2019मंगलवार8:00 – 11:15विज्ञान
27 फरवरी 2019बुधवार8:00 – 11:15कम्प्यूटर
28 फरवरी 2019गुरूवार8:00 – 11:15संस्कृत
Exam में न करें नकल
हाईस्कूल की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपने साथ में नकल ले जाने की कोशिश बिल्कुल भी न करें क्योंकि इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षा में पूरी तरह से शासन द्वारा सख्ती बरती जाएगी। अगर आप नकल करते हुए पाए जाते हैं तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए शासन द्वारा जल्दी ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिससे सभी अभ्यर्थी अभी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकें।
UP Board Class 10 Time Table 2019 pdf Download पर क्लिक करें।
हाईस्कूल के अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद अधिकारिक बेवसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं।
UP Board Scheme 2019 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें UP Board Scheme 2019 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सभी अभ्यर्थी अपनी पूरी परीक्षा स्कीम यहां देखें Reviewed by Arun Goutam on 5:16 AM Rating: 5

No comments:

loading...
Powered by Blogger.